गुलशन कुमार जा चुके थे और अपने साथ ले गए थे बाजार पे काबिज होने के सारे मंत्र. ऑडियो बाजार पर माफिया का संकट तो था ही साथ ही साथ एक नई चीज सीडी बाजार में आ गयी थी. गुलशन कुमार के जाने के बाद टिप्स के मालिक
कानूनी पचड़े में थे, वीनस के पास फण्ड की कमी थी और कुकुर मुत्ते की तरह उग आई कैसेट कंपनिया बाजार पर काबिज हो रही थीं.19 साल के भूषण कुमार को इन कंपनियों की चिंता नहीं थी . उन्हें चिंता थी माफिया के धमकियों की, उन्हें चिंता थी परिवार में चुपके से आ रही असंतुष्टि के भाव की और उन्हें चिंता थी ऑडियो मार्किट मुग़ल HMV की.
बड़े प्रोडक्शन हाउस एक दफा फिर HMV की ओर रुख कर रहे थे. वह T सीरीज, टिप्स और वीनस के लफड़े में पड़ना ही नहीं चाहते थे.
भूषण ने इन सब से एक एक कर पार पाने की सोची. माफिया… More