You are currently viewing आपदुध्दारिणी त्वंहि आद्या शक्तिः शुभपराम…

आपदुध्दारिणी त्वंहि आद्या शक्तिः शुभपराम…

आपदुध्दारिणी त्वंहि आद्या शक्तिः शुभपराम्।
अणिमादि सिद्धिदात्री चन्द्रघण्टे प्रणमाम्यहम्॥
चन्द्रमुखी इष्ट दात्री इष्टम् मन्त्र स्वरूपिणीम्।
धनदात्री, आनन्ददात्री चन्द्रघण्टे प्रणमाम्यहम्॥
नानारूपधारिणी इच्छामयी ऐश्वर्यदायिनीम्।
सौभाग्यारोग्यदायिनी चन्द्रघण्टे प्रणमाम्यहम्॥

पिण्डजप्रवरारुढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता ।
प्रसादं तनुते मह्यां चन्द्रघण्टेति विश्रुता ॥

माँ दुर्गा के तीसरे रूप “माँ चंद्रघंटा” की उपासना नवरात्र के तीसरे दिन की जाती है। अपने मस्तक पर घंटे के आकार के अर्धचन्द्र को धारण करने के कारण माँ “चंद्रघंटा” नाम से पुकारी जाती हैं। अपने वाहन सिंह पर सवार माँ का यह स्वरुप युद्ध व दुष्टों का नाश करने के लिए तत्पर रहता है। माँ के दस हाथों में अलग- अलग तरह के अस्त्र- शस्त्र सुशोभित हैं।

#hinduism #navratri #navdurga #feminine #adishakti #indianinleeds #MorleyIndians #chandraghanta

Bradford Hindu Council Hindu Cultural Society Bradford Shree Lakshmi Narayan Hindu Temple Bradford UK Swindon Indian Community Shree Jagannatha Society UK
Leeds Hindu Mandir





Source

Related Images: