आप शब्दों के जादूगर है।
आपकी कलम की जादूगरी से बचपन का जंगल में चड्डी पहन के फूल खिलाना हो या लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा भगाना हो, या जवानी में हमदम सुनियो रे से कजरारे कारे कारे नैनों को लडाना हो,
हमने सब
आप को 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्म भूषण, 1 ग्रैमी , 1 ऑस्कर एवं दादासाहेब फाल्के पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है।
हम गुलजार साहब ( संपूरन सिंह कालरा) को #जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं देते है और आशा करते है की आपकी कलम यूं ही शब्दों के जादू बुनती रहेगी।
#gulzar #gulzarsahab #MorleyIndians #birthday #birthdaywishes #urdupoetry #hindipoetry #literature
Ministry of Culture, Government of India